नई दिल्ली। बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर अचानक से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गए हैं. दोनों का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पार्टी के दौरान बोनी कपूर, एक्ट्रेस को पीछे से टच कर रहे हैं।
हाल ही में बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर जयंतीलाल गाढ़ा के बेटे की शादी हुई जिसमें बॉलीवुड के तमाम दिग्गज शामिल होने पहुंचे। इस पार्टी में बोनी कपूर और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी शामिल हुईं।
जहां फोटो सेशन के दौरान बोनी, उस्वशी को गले लगते हुए नज़र आए. लेकिन उस वक्त बोनी का एक्ट्रेस को पीछे से टच करना उर्वशी के फैन्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर बोनी को ट्रोल करन शुरू कर दिया.
वहीं उर्वशी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक न्यूज़ का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने लिखा कि अच्छा होगा कि ऐसी खबरें कर के आप वीमेन एम्पावरमेंट की बात करते हैं. अच्छा होगा कि आप गर्ल पॉवर की बात न करें. जब तक आप ये न जानते हों कि किसी लड़की की इज्जत कैसे करनी है.
Leave a Reply