बॉलीवुड एक्टर आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है, ठेेले पर फल बेचने को मजबूर!

मुंबई। चीन से शुरू हुए कोरोना ने दुनिया भर में लोगों को परेशान कर दिया है। भारत में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहा हैं। 23 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है और अब लोगों के लिए आर्थिक परेशानी सबसे बड़ी समस्या बन गई हैं। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। आयुष्मान खुराना के साथ काम कर चुके एक एक्टर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। परिवार का पेट पालने के लिए वो देश की राजधानी दिल्ली में फल बेचने को मजबूर है।

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल और फिल्म सोनचिड़िया में नजर आए एक्टर सोलंकी दिवाकर को लोग भले नाम से कम जानते हों, लेकिन फिल्मों में देखकर शायद आपको याद आ जाएगा। लॉकडाउन की वजह से इन दिनों वो आर्थिक तंगी से झेल रहे हैं। इन दिनों वो अपने परिवार को पालने के लिए दिल्ली की सड़कों पर फल बेचना शुरू कर दिया गया।

लॉकडाउन के वजह से फिल्मों की शूटिंग रुक गई है, जिस वजह से उन्हें अब घर चलाने में बहुत दिक्कत हो रही हैं। एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से मुझे अपनी और अपने परिवार की जरुरतों का ध्यान रखना है। मुझे मकान का किराया देना है और अपने परिवार को पेट भी पालना है. इसलिए मैंने फिर से फल बेचना शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग पोसपोन हो गई है। वो अगली फिल्म में ऋषि कपूर के साथ एक छोटा सा रोल करने वाले थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से न तो शूटिंग रुक गई और वो भी दुनिया को अलविदा कह गए। सोलंकी ने कहा कि उन्हें इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि वो उनके साथ अभिनय नहीं कर पाए।

आगरा के रहने वाले सोलंकी पिछले 25 सालों से दिल्ली में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो रोज सुबह जल्दी उठते हैं ताकि वहां की ओखला मंडी तक जा कर फलों की बिक्री कर सकें। दिल्ली की बड़ी थोक फल मंडी है। एक्टर ने आगे बढ़ने के लिए खुद को रोका नहीं और एक्टिंग के साथ- साथ पेट पालने के लिए कई काम और भी किए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*