शोक में बॉलीवुड: रुला गया रूपहले पर्दे का ‘धोनी’, कभी कहा था- मैं खुद को गंभीरता से नहीं लेता

‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे। मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर उन्होंने खुदकुशी की, रविवार को हुई इस घटना की वजहों का अबतक पता नहीं लग पाया है।

छोटे पर्दे से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सुशांत की आत्महत्या की खबर से हर कोई हैरान है। फिल्मी पर्दे पर धोनी बनने के लिए सुशांत ने कड़ी मेहनत की थी। माही की चाल से लेकर बाल तक। बोलने के लहजे से लेकर बल्लेबाजी शैली तक को राजपूत ने आत्मसात किया था।

रुला गया सुशांत सिंह राजपूत, इतने दिन पहले मां के नाम लिखी थी आखिरी पोस्ट

यह फिल्म 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी। इससे पहले रुपहले पर्दे के धोनी ने असल जिंदगी के धोनी के साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत कर फिल्म का प्रचार किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी और पूर्व भारतीय कप्तान की जिंदगी के बीच एक समानता की बात भी कही थी।

अभिनेता ने कहा था कि, ‘मंजिल से अधिक यात्रा मायने रखती है। धोनी और मेरे ख्यालों में यही एक चीज सामान्य थी और मुझे यह तब महसूस हुआ, जब मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू की।’ अपने भविष्य को लेकर चिंतित नहीं रहने वाले इस एक्टर ने कहा था कि मेरा कोई लक्ष्य नहीं है। मैं खुद को गंभीरता से नहीं लेता।’

चौंकाने वाली खबर: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, मुंबई में अपने घर में लगाई फांसी

सुशांत ने यह भी बताया था कि चौथी कक्षा के बाद वह एक फैंसी कार खरीदना चाहते थे, यह उनका सपना था और कार मिलने के बाद उससे उनका लगाव कम हो गया। इस फिल्म को नीरज पांडे ने निर्देशित किया था, जो बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

सुशांत ने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के अलावा ‘काय पो छे!’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राब्ता’, छिछोरे जैसे फिल्मों में काम कर चुके थे, उन्हें एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से पहचान मिली थी, इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*