
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान जो भी करते हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाता है. हाल ही में सलमान खान ने अपने सोशल एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर सलमान खान को अजीबो-गरीब कमेंट्स मिल रहे हैं. देश में चारों तरफ पुलिस सड़क नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान काट रही है, देश में नए चालान नियमों के जरिए ऐसे लोगों की शामत आई है, वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के इस वायरल वीडियो पर लोग उनका चालान काटने की मांग कर रहे हैं. यहां तक कि एक यूजर ने सलमान ने पोस्ट पर मुंबई पुलिस को भी टैग कर दिया है.
Mumbai city in d rains . . Off to the location to shoot for #dabangg3 pic.twitter.com/sVY9Sa3Zdq
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 6, 2019
दरअसल, हाल में सलमान खान ने अपने सोशल एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान मुंबई की सड़कों साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान इस दौरान सिग्नल पर रुके और प्रॉपर सड़क के नियमो का पालन करते दिखे लेकिन ये वीडियो देखकर लोगों को ये पसंद नहीं आया कि सलमान ने सिर पर हेलमेट नहीं लगा रखा था. बस फिर क्या था सभी ने सलमान को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा- ‘कोई चालान काटो इसका’. तो वहीं दूसरे ने लिखा – ‘लगता है सलमान खान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है लेकिन चालान तो फिर भी काटा जाएगा’. वहीं एक अन्य यूजर ने तो मुंबई पुलिस को ही टैग करते हुए लिखा- ‘आपको हैलमेट कहां है सर? मुंबई पुलिस कृप्या इस मामले को देखें. ये हम सबको प्रेरित करते हैं’. एक ने लिखा- ‘आप चालान से बच गए भाई?’. अब देखना होगा इस पर सलमान खान और मुंबई पुलिस का क्या रिएक्शन आता है.
Leave a Reply