नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर, बिग बॉस की कंटेस्टेंट और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकीं सपना चौधरी इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. देश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टी से उनका नाम जुड़ चुका है. इन सबके बीच सपना के डांस वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सपना चौधरी के साथ एक दूसरी डांसर भी दिखाई दे रही है.
दरअसल, यूट्यूब पर सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में सपना चौधरी के साथ स्टेज पर एक और डांसर नजर आ रही हैं. दोनों के बीच धमाकेदार कॉम्पिटीशन देखने को मिल रहा है. सपना और ये डांसर ‘रेट बढ़ गए’ हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वहीं कुछ लोगों को दोनों का डांस खूब पसंद आया वहीं कुछ का कहना है कि इस डांसर ने सपना को भी मात दे दी है.
हालांकि, इस वीडियो में इस डांसर का नाम नहीं बताया गया है. दोनों अपनी डांस परफॉर्मेंस खूब इंजॉय करती दिखाई दे रही हैं. दोनों की जुगलबंदी भी शानदार है… कई लोगों ने तो सोशल मीडिया के जरिए दोनों को एकबार फिर साथ देखने की अपील कर डाली है.
Leave a Reply