गिरिराज परिक्रमा संरक्षण संस्थान द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने याचिकाकर्ता बाबा आनंद गोपाल दास की ओर से ब्रज फाउंडेशन के खिलाफ दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई –
मथुरा: उत्तरप्रदेश सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया व ब्रज फाउंडेशन के अधिवक्ता ने भी विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिये समय मांगा है । वहीं बाबा आनंद गोपाल दास के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी ने भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दाखिल शपथपत्र पर जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला अधिकारी मथुरा ने 04 दिसम्बर 2019 को संज्ञान लेते हुए एक कमेटी का गठन किया जिसमें याचिकाकर्ता की ओर से दाखिल याचिका पर बिंदुवार जवाब देने के लिए कहा गया । जिला अधिकारी मथुरा द्वारा इस जांच कमेटी में उप जिला अधिकारी सदर मथुरा, तहसीलदार सदर, तहसीलदार गोवर्धन, तहसीलदार छाता, अधिशाषी अभियंता, सिचाई, जल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप प्रभागीय वन अधिकारी को नामित किया गया । याचिकाकर्ता आनंद गोपाल दास ने नाराजगी जताते हुये कहा कि ब्रज फाउंडेशन ने ब्रज को सजाने के नाम पर जलाशयों का नाश किया है और उत्तर प्रदेश सरकार अभी भी सिर्फ जवाब दाखिल कर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है । एनजीटी ने गोवर्धन में अभी तक सर्विस रोड ना बनने को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एनजीटी में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को अगली तारीख 20 दिसंबर के लिए तलब किया है ।
इसके साथ ही न्यायालय ने सर्विस रोड व रिंग रोड पर अपना कड़ा रुख रखते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिये उत्तरप्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को तलब किया है ।
इस दौरान बाबा गोपाल दास ने नाराजगी जताते हुये कहा कि विनीत नारायण व ब्रज फाउंडेशन पर जानपूछ कर कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है, ब्रज फाउंडेशन को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यायालय में अपने जवाब में तो यह साफ कर दिया है कि ब्रज फाउंडेशन व विनीत नारायण ने अपने निजी स्वार्थ के लिये यह सब कार्य किया लेकिन इतने सालों से किसी भी अधिकारी द्वारा उन पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कि गई जो यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं इस पूरी मिली भगत में पूर्व के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं और आज भी विनीत नारायण व ब्रज फाउंडेशन को बचाने का प्रयास किया जा रहा है ।
Leave a Reply