ब्रांडेड मिनरल वाटरों का धड़ल्ले से तैयार हो रही हैं नकली बोतलें

 लोगों के स्वास्थ्य के साथ जमकर करने में जुटे हैं खिलवाड़, कारखाने को किया सील
 खाद्य विभाग की टीम के छापे में हुआ खुलासा
मथुरा। महानगर में एक कारखाने में मिनरल वाटर के बड़े ब्रांड चीयर अप, एक्वा आरएस का नकली पानी तैयार किया जा रहा था। जैसे इस कारखाने को खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। जिससे कारखाने के संचालक व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। टीम ने मौके से तैयार नकली मिनरल वाटर, उपकरण, खाली बोतल, रैपर बरामद हुए है। अफसरों ने कारखाने को सील कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आजकल महानगर के भूतेश्वर क्षेत्र में फायर स्टेशन के सामने जैन ट्रेडिंग कंपनी पर चीयर अप के नाम से नकली मिनरल वाटर तैयार करने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। इसकी सूचना स्थानीय निवासी राजेश मित्तल ने खाद्य विभाग को दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह के नेतृत्व में टीम ने बताई गई जगह पर छापा मारा। तो मौके से बड़े पैमाने पर नकली मिनरल वाटर के पाउच, बोटल बरामद की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कारखाने को सील कर दिया गया है। इसके अलावा यहां के पानी के नमूने लेकर जांच को भेजे जायेगा। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा.शैलेंद्र रावत आदि शामिल थे।
——————-

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*