
मथुरा। किसान आंदोलन के चलते एनएच-2 पर कई किलोमीटर लगा रहा जाम। पुलिस ने केडी चौकी के पास बैरियर लगाकर हाईवे पर वाहन रोक लिया। किसान आंदोलन के सैकड़ों बस, कार, कार, ट्रक, ट्रैक्टर,ऑटो, बस, लंबे जाम फंसे हुए हैं। हाइवे पर रात से लगे जाम से वाहन चालकों को सुबह तक चाय नसीब नहीं हुई।
कोटवन हरियाणा बॉर्डर सील होने के कारण हाईवे पर वाहन रोके जा रहे हैं। वाहन चालकों को बीच जाम में फंसे होने के कारण अब पीछे लौटना दुश्वार हो गया है।
Leave a Reply