नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 30 जून से पहले बुक हुईं सभी ट्रेनों के टिकट कैंसिल कर दिए हैं। अभी कोई नया रिजर्वेंशन नहीं लिया जाएगा। रेलवे के मुताबिक, फिलहाल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनें ही चलेंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने कहा है कि जिन यात्रियों के टिकट कैंसिल किए गए हैं उन्हें आईआरसीटीसी की ओर से जल्द ही रिफंड हो जाएगा। हालांकि, इस दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेने पहले की तरह चालू रहेंगी।
Leave a Reply