मथुरा। जैंत पुलिस चौकी के समीप हाईवे के किनारे एक गौ वंश को दफनाने के लिए जेसीबी से खोदे गड्ढे से गैस के रिसाव होने की सूचना से प्रशासन में हडकंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस एवं गैस एजेन्सियों के अधिकारियों ने गैस के रिसाव नहीं होने की बात कही है। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार हाइवे के नजदीक से गेल और सावलिया गैस कम्पनी की पाइप लाइन जा रही है। मंगलवार जैंत पुलिस चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक ही एक गौशाला में गोवंश की मौत हो गई। जिसे दफनाने के लिए गौशाला संचालक ने हाइवे के नजदीक ही जेसीबी से गड्ढा खुदवाना शुरू कर दिया । गड्ढा खोदते वक्त वहां खड़े लोगों को गैस की बदबू का अहसास हुआ तो उन्होंने गड्ढे की खुदाई बन्द कर दी और खुदे हुए गड्ढे को पुन: मिट्टी से भर दिया। तब भी बदबू का आना फिर भी बंद नहीं हुआ। हाइवे पर फैली बदबू वहाँ से गुजर रहे एनएचआई कर्मचारियों तक पहुचीं तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रग्रेड को इसकी सूचना दी। नजदीक ही जैत चौकी को भी बताया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड के सीओ प्रमोद शर्मा फायर ब्रग्रेड की गाड़ी के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये। सम्बंधित गैस कम्पनियों को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना पर गैस कम्पनियों के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँचकर अपनी अपनी पाइप लाइन की जांच की और उन्होंने किसी गैस पाइप लाइन का रिसाव होने से इनकार कर दिया।
Leave a Reply