शिक्षक संघ के प्रांतीय सम्मेलन में मिला सम्मान पत्र
मथुरा। यातायात पर्यावरण के साथ महिला उत्थान और गरीब एवं असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विगत 2 दशकों से अधिक समय से सेवारत बृज यातायात एवं पर्यावरण समिति उत्तर प्रदेश के मुख्य महासचिव मनीष दयाल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय सम्मेलन में युग पुरुष पंडित श्री श्रीराम शर्मा जी की पावन तपस्थली , गायत्री तपोभूमि मथुरा के युग ऋषि सभागार में सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सदभावना मिशन व सदभावना सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से मनीष दयाल अब तक सैकड़ों असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर प्रोत्साहित कर चुके हैं । सद्भावना सिलाई प्रशिक्षण केंद्र विगत 20 वर्षों से अधिक समय से गरीब और बेसहारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रहा है । यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी तो होती ही है। साथ ही साथ अपने परिवार को भी आर्थिक रूप से संबल प्रदान करती है। आप ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश महासचिव भी है। जो कि यातायात और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य कर रही है । इस प्रान्तीय सम्मेलन में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति को यातायात के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया ।
आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से भी जुड़े हुए हैं, जिसके माध्यम से वह न्याय पाने के लिए संघर्षरत लोगों की सहायता हेतु प्रयासरत रहते हैं। मनीष दयाल सिविल डिफेंस में सेक्टर वार्डन की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । सम्मेलन में परम आदरणीय विजय कौशल महाराज जी ने अपनी अमृतवाणी से आशीष प्रदान किया ।।
इस सम्मेलन कोपद्मश्री मोहनस्वरुप भाटिया, तेजवीर सिंह पूर्व सांसद व अध्यक्ष उ.प्र.सहकारी बैंक, डायट प्राचार्य डा.मुकेश अग्रवाल, संयुक्त शि
क्षा निदेशक अलीगढ मंडल व उप शिक्षा निदेशक आगरा मंडल जितेन्द्र मलिक, डीआईओएस के.पी.सिह, प्रो.डा.रोशन लाल अग्रवाल, पूर्व सदस्य चयन बोर्ड इलाहाबाद व पूर्व सदस्य उपभोक्ता फोरम मथुरा, डा.अजय शर्मा,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ,प्रधानाचार्य श्री जी बाबा विद्या मन्दिर सीनियर सैकंडरी स्कूल मथुरा, ने भी सम्बोधित कर शिविर की शोभा बढा़ई। गायत्री परिवार के बौद्धिक प्रमुख प्रमोद शर्मा, शिविर में सगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश पाण्डेय ठकुराई, अयोध्या प्रसाद अग्रवाल प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं सम्मेलन संयोजक, लालमणि द्विवेदी महामत्री, अब्दुल रज्जाक कोषाध्यक्ष सहित 42 अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। समारोह में डॉ. महिपाल सिंह , कृष्ण कान्त रावत , डॉ. शालिनी अग्रवाल ,अतुल जैन , डॉ. कमल गौड़ , डॉ. राकेश माहेश्वरी ,विमल प्रकाश यादव , डॉ0 बिजेंद्र सिंह ,रमेश चंद अग्रवाल ,उमेश चंद्र अग्रवाल ,राधेश्याम शर्मा , श्रीमती ममता सिंह , डॉ. डॉली गुप्ता , अशोक वर्मा ,पवन कुमार ,बांके विहारी अग्रवाल , गुंजन चौबे , कामता प्रसाद गुप्ता , राजीव कटारा , मुकेश शर्मा , नरेंद्र सिंह , प्रमोद गौतम , राजेश वार्ष्णेय , दिनेश भरद्वाज ,नरेंद्र गुप्ता ,अमित अग्रवाल सहित सेकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रहे।
Leave a Reply