डबल मर्डर: बहन और जीजा की हत्या का मास्टरमाइंड निकला भाई, पुलिस को बताई इसकी वजह

फरीदाबाद डबल मर्डर
फरीदाबाद डबल मर्डर

फरीदाबाद में दंपति हत्याकांड में रिमांड के दौरान गिरफ्तार चार अभियुक्तों से की पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है। इस दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मृतक महिला का भाई ब्रह्मजीत ही निकला।

पर्दाफाश: पूर्व गृह मंत्री की हत्या की साजिश, होटल से गिरफ्तार हुआ शॉर्प शूटर

ब्रह्मजीत ने अपने साले और उसके साथियों के साथ मिलकर बहन और जीजा की हत्या की खौफनाक साजिश रची थी। इसके बाद सुनियोजित तरीके से बदमाशों ने बेरहमी से उन दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस खुलासे के बाद आरोपी ब्रह्मजीत को उसके गांव जसाना से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीआरओ धारणा यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान ब्रह्मजीत ने अपना जुर्म कलूब कर लिया है। उसने बताया कि उसके जीजा सुखबीर के पास उसकी पत्नी की आपत्तिजनक फोटो थीं। इशके चलते घर में लड़ाई-झगड़ा भी हुआ था।

झगड़े से तंग आकर ब्रह्मजीत ने अपने साले विष्णु के साथ मिलकर अपने जीजा और बहन की हत्या की साजिश रची थी। इस हत्याकांड के सिलसिले में फरीदाबाद पुलिस ब्रह्मजीत के साले विष्णु और उसके तीन अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चकी है।

आगरा से हाईजैक बस झांसी में मिली, सीएम ने तलब की रिपोर्ट, क्या है पूरा मामला

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए 2 देशी कट्टे, 1 पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल मेरठ शहर के पास झाड़ी से बरामद की हैं। दूसरी मोटरसाइकिल पास ही दूसरी गाड़ी में मिली और यह उन्होंने मेरठ के थाना परतापुर से चोरी की थी।

फोन, सोना और रुपये बरामद किए 

आरोपी विष्णु के घर से सैमसंग का फोन, एक सोने की चेन और 1200 रुपये बरामद किए गए। आरोपी कुलदीप से 1 जोड़ी सोने के झुमके, एक चांदी की चेन और 1000 रुपये जो कि कंकरखेड़ा मेरठ में उसकी बहन के ससुराल से बरामद किए गए। आरोपी सोनू से से लूटा हुआ लैपटॉप, एक मोबाइल फोन सिम कार्ड के साथ और 2000 रुपेय बरामद किए गए। आरोपी जतिन से 1 जोड़ी सोने के झुमके, डकैती के 2000 रुपये और वारदात के वक्त पहने हुए कपड़े बरामद किए गए। इसके साथ ही उसके खुद का ओप्पो का मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया गया है। ब्रह्मजीत के साले विष्णु ने वारदात के 15 दिन पहले असलाह लाकर अपने जीजा ब्रह्मजीत को दे दिया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*