अब ब्रज की छात्राएं आरसीए कालेज से कर सकेंगे बीएससी

 मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश, नामांकन करायें 10 जुलाई तक
— 95 प्रतिशत व 85 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राओं की शुल्क में मिलेगी छूट

यूनिक समय, मथुरा। डॉक्टर बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय में से एक एवं राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा बी प्लस ग्रेड से सम्मानित मथुरा के आरसीए गर्ल्स पीजी कॉलेज में नवीन सत्र 2019 से विज्ञान संकाय के अंतर्गत बीएसई जीव विज्ञान ग्रुप एवं बीएससी गणित ग्रुप का शुभारंभ किया।
कालेज के सभागार में पत्रकारों से वार्ता में जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रीति जौहरी ने बताया दोनों ही ग्रुपों में 180-180 सीटें उपलब्ध है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति ने इसी सत्र से कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति महाविद्यालय को प्रदान की है। जनपद में यह एक ऐसा महाविद्यालय है जो छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यहां छात्राओं के लिए एनसीसी एनएसएस रेंजर्स खेलकूद आदि के साथ सांस्कृतिक एवं साहित्य की गतिविधियों में भाग लेने की समुचित व्यवस्था है। छात्राओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार संगोष्ठी एवं कार्यशाला में भाग लेने का अवसर व्यक्तित्व विकास की कक्षाएं कौशल विकास की कक्षाएं एवं नवीनतम तकनीकी से ज्ञानवर्धन के अवसर भी इस महाविद्यालय की विशेषता है। महाविद्यालय में बीए. एएमए. बी. कॉम एवं एम. कॉम की कक्षाएं तो चल ही रही है। साथ ही बीएससी की कक्षाएं आसपास के क्षेत्रों एवं विज्ञान की पढ़ाई से वंचित छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। महाविद्यालय में पुस्तकालय की सुविधा के साथ ही मुफ्त कंप्यूटर एवं वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही योगा की कक्षाएं चल रही है। प्रबंध समिति ने बीएससी में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए 21वीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक वाली छात्राओं को 25 प्रतिशत शुल्क में छूट और 85 प्रतिशत अंक से अधिक अंक वाली छात्राओं को 20 प्रतिशत शुल्क में छूट दिये जाने की घोषणा की है। छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। छात्राएं कॉलेज में नामांकन 10 जुलाई तक करा सकेंगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*