नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में रविवार तड़के बीएसएफ की टीम और नक्सलियों के बीच माहला के जंगल में हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। घटना में तीन जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। नक्सली इलाके में रुक-रुककर फायरिंग कर रहे हैं। शहीद होने वाले जवानों में राजस्थान के रहने वाले लोकेंद्र सिंह और पंजाब के मुख्तयार सिंह शामिल हैं। दोनों जवानों के शवों को कांकेर लाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 175 बटालियन के जवान प्रतापपुर थाना इलाके के माहला जंगल में सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान वहां छिपे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। घटना में दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि जवाबी फायरिंग में नक्सलियों को भी गोली लगी है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।
घटना रविवार सुबह करीब 3.45 बजे की है जब गश्त पर निलले बीएसएफ के दस्ते पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। यह इलाका प्रतापपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। बताया जा रहा है शहीद के जवानों के पार्थिव शरीर को पंखाजूर स्थित बीएसएफ मुख्यालय ले जाया गया है, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
Leave a Reply