नई दिल्ली। बीएसएनएल अब एक नया डेटा सुनामी ऑफर लाया है, जिसमें महज 98 रुपये में 1.5 जीबी डेटा रोजाना दिया जा रहा है। इस नए प्लान की वैधता 26 दिनों की है। बीएसएनएल ने इस नए प्लान को विश्व दूरसंचार दिवस के मौके पर लॉन्च किया। विश्व दूरसंचार दिवस 17 मई को मनाया जाता है। कंपनी के अनुसार 98 रुपये का यह स्पेशल टैरिफ वाउचर प्रीपेड ऑफर देश भर में तत्काल प्रभाव से उपलब्ध हो गया है। बीएसएनएल का यह ऑफर केवल इंटरनेट डेटा के लिए है, प्रीपेड ग्राहकों को बात करने के लिए अगल से टॉक टाइम खरीदना होगा। ध्यान रहे कि बीएसएनएल फिलहाल 3जी और 2जी नेटवर्क पर ही उपलब्ध है, कंपनी ने अभी तक 4जी सेवा शुरू नहीं की है। इससे पहले बीएसएनएल प्रीपेड ग्राहकों के लिए 39 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स का ऑफर लाया था। प्लान के मुताबिक यूजर्स को 39 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर में दिल्ली और मुंबई के सर्किल को छोड़कर देश भर में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलती है। रोमिंग में भी यह ऑफर काम करता है।
Leave a Reply