बसपा फिर से ब्राह्मणों के सहारे

विशेष संवाददाता
यूनिक समय, लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 जीतने के लिए ब्राह्मणों को रिझाने के लिए ब्राह्मण सम्मेलन का सहारा लेना का ऐलान किया है। यूपी विधानसभा चुनाव आने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। काफी समय से शांत दिखाई देने वाली बसपा ने अपने पत्ते खोलने शुरु कर दिए हैं।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा की अगुवाई में 23 से 27 जुलाई तक ब्राह्मण सम्मेलन होंगे। वह प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत करेंगे। पार्टी सूत्र बता रहे हैं कि श्री मिश्रा अयोध्या में हनुमान एवं प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे। साधु संतों से मिलेंगे और उनको बसपा से जोड़ने की कोशिश करेंगे।

इसके बाद वह लगातार छह जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन कर उनके दिलों में फिर से जगह मनाएंगे। यह सम्मेलन वर्ष 2007 के चुनावी अभियान की तर्ज पर होंगे। सम्मेलन के बाद यह समझा जा रहा है कि दलित, ब्राह्मण, ओबीसी फार्मूले के साथ बहुजन समाज पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती के इस दांव से यूपी की राजनीति गरमा गई हैं। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि ब्राह्मण बसपा के साथ कितने जुड़वाते हैं या नहीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*