BSP सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा – BJP बात तो सच कह रही है, लेकिन…

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती कांग्रेस पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं चूक रही है. इसके लिए बेशक उन्हें अपने मुख्य प्रतिद्वंदी भाजपा की बात का ही समर्थन क्यों न करना पड़े. इसी क्रम में मायावती ने राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी योजना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. इसको लेकर मायावती ने ट्वीट किया है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस पर साधे गए निशाने पर अपना समर्थन जताया है, साथ ही कहा कि वैसे ये दोनों ही पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, ‘सत्ताधरी बीजेपी का कांग्रेस पार्टी पर आरोप कि उसका गरीबी हटाओ-2 का नारा चुनावी धोखा है. यह सच है. परन्तु क्या चुनावी धोखा व वादाखिलाफी का अधिकार केवल बीजेपी के पास ही है? गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि के हितों की उपेक्षा के मामले में दोनों ही पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं

भारत के गरीबों को 72 हजार रुपए सालाना या फिर छह हजार रुपए महीने देने के कांग्रेस के वादे के बाद मायावती की पहली प्रतिक्रिया है. कांग्रेस ने दावा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो इस योजना को लागू किया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए इस योजना की घोषणा की थी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) को पार्टी की गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करार देते हुए मंगलवार को दावा किया था कि वे हिंदुस्तान से गरीबी को खत्म कर देंगे. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को दो विचारधाराओं की लड़ाई बताते हुये कहा, ‘हमने फैसला किया अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमीरों को पैसा देते हैं तो कांग्रेस पार्टी गरीबों को पैसा देगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*