बजट: रक्षा बजट बढ़कर 3 लाख करोड़ का हुआ, 21 हजार सैलरी वालों को मिलेगा 7 हजार रुपये बोनस

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं। चुनावी साल होने के चलते उनके बजट पिटारे में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ होने की उम्मीद लगाई जा रही है। बजट में किसानों के लिए कर्ज की रकम में बढ़ोतरी और ब्याज में कटौती का प्रस्ताव हो सकता है। संभावना यह भी है कि गरीब परिवारों एवं बेरोजगारों के लिए न्यूनतम मासिक आय जैसी योजना की भी घोषणा की जा सकती है।
इसके साथ ही मध्यम वर्ग के लिए इस बजट में कर से राहत की पूरी उम्मीद है। यही नहीं, महिलाओं को मातृत्व अवकाश के दौरान होने वाली आमदनी को कर मुक्त करने पर भी मंत्रालय ने विचार किया है। सरकार घर खरीदने वालों के लिए ब्याज में मिलने वाली छूट का बजट भी बढ़ा सकती है। जानकारों के मुताबिक, चुनावी मौके पर सरकार इस अंतरिम बजट में किसी को निराश करने जैसे ऐलान नहीं करेगी।

  • 12:09 PM- पीयूष गोयल ने कहा, भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए शुरू होगी एकल खिड़की मंजूरी व्यवस्था
  • 12:08 PM- एक करोड़ से अधिक लोगों ने नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स रिटर्न भरा।
  • 12:07 PM- पिछले वर्ष जितने भी आयकर रिटर्न दाखिल हुए। उनमें 99.54 प्रतिशत रिटर्न फाइल करते ही बिना जांच के स्वीकृत किए गए। आयकर विभाग को ऑनलाइन किया गया। आयकरदाता/अधिकारी का आमना-सामना नहीं होगा: गोयल
  • 12:06PM- घर खरीदने वालों को टैक्स का भार कम हो, इसके लिए सरकार ने जीएसटी काउंसिल को रिक्वेस्ट करके ग्रुप ऑफ मिनिस्टर से कहा है।
  • 12:04 PM- पीयूष गोयल ने कहा टैक्स मूल्यांकन के लिए दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा।
  • 11:59 AM- पीयूष गोयल ने कहा कि मैं ईमानदार करदाताओं को धन्यवाद देता हूं।
  • 11:53 AM- पीयूष गोयल ने कहा, अगले पांच सालों में एक लाख डिजिटल गांव बनाए जाएंगे।
  • 11:52 AM- पीयूष गोयल ने कहा- पिछले पांच सालों में सौर्य ऊर्जा सेक्टर में दस गुना बढ़ोतरी हुई।
  • 11:52 AM- राष्ट्रीय गोकुल योजना के लिए 2019-20 के बजट में 750 करोड़ रुपये का आवंटन।
    11:44 AM- सरकार ने MSME सेक्टर को प्रभावी करने के लिए और कई कदम उठाए हैं।
  • 11:43 AM- पीयूष गोयल ने कहा कि पूरी दुनिया में रोजगार की कल्पना बदल रही है। अब जॉब सीकर जॉब क्रिएटर बन गया है। भारत स्टार्टअप का दूसरा सबसे बड़ा हब बन चुका है
  • 11:40 AM- उज्जवला योजना आठ करोड़ गैस कनेक्शन और देगी सरकार।
  • 11:37 AM- ग्रेच्युटी की सीमा को दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया
  • 1:36 AM- पीयूष गोयल ने कहा, पीएम श्रम योगी मान धन को मंजूरी दी गई।
  • 11:35 AM- श्रमिकों का बोनस बढ़ाकर सात हजार रुपये किया गया, श्रमिक की मौत पर मिलेगा छह लाख का मुआवजा
  • 11:34 AM- पीयूष गोयल बोले, 21 हजार रुपये तक का वेतन मिलने वालों को मिलेगा बोनस
  • 11:32 AM- किसानों के खाते में छह हजार रुपये डाले जाने से 12 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। एक दिसबंर 2018 से जोड़कर किसानों के खाते में पैसे आएंगे।
  • 11: 31 AM- अंतरिम बजट में किसानों को तोहफा, दो हेक्टेयर खेत वाले किसानों के खाते में डाले जाएंगे 6 हजार रुपये, पीयूष गोयल ने बजट स्पीच में किया ऐलान।
  • 11:22 AM- वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण में कहा- हमने राजकोषीय घाटे को कम करने में सफलता हासिल की।
  • 11:18 AM- एनपीए कम करने पर हमारी सरकार ने जोर दिया। सरकारी बैंकों को मजबूत करने के लिए पैसे लगाए। इसके अलावा भगोड़ों की संपत्ति सरकार के कब्जे में है।
  • 11:12 AM- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2022 में हम नया भारत बनाएंगे। हमारी सरकार 2022 तक सबको घर देगी।
  • 11:08 AM- बजट पेश करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाई। हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं।
  • 11:05 AM- पीयूष गोयल ने कहा, कमरतोड़ महंगाई की हमने कमर तोड़ी
  • 11:00 AM- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 पढ़ना शुरू किया।
  • 10:58 AM- मोदी कैबिनेट ने अंतरिम बजट 2019-20 को मंजूरी, कुछ देर में होगा पेश
  • 10:44 AM- मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह बजट लोकलुभावन योजनाओं वाला बजट होगा। उन्होंने अभी तक जो बजट पेश किए हैं उनसे जनता को क्या लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ ‘जुमले’ ही आएंगे। उनके पास योजनाओं को लागू करने के लिए सिर्फ 4 महीने है?
  • 10:30 AM- केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और रविशंकर प्रसाद संसद भवन पहुंचे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*