मुंबई में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के नेता को एक बदमाश ने सरेआम गोली मार दी. यह घटना मुंबई के उपनगर विखरोली में गुरुवार सुबह हुई.
मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के नेता को एक बदमाश ने गोली मार दी. यह वारदात मुंबई के उपनगर विखरोली में गुरुवार सुबह हुई जिसमें शिवसेना नेता घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना विखरोली के टैगोर नगर क्षेत्र में साईं मंदिर के निकट सुबह 8 बजे हुई.
अमित शाह का ऐलान: भाजपा सरकार न ट्रस्ट का सदस्य बनेगी और न ही मंदिर के लिए धन देगी, जानिए वजह
फिलहाल शेखर जाधव की हालात गंभीर बताई जा रही है, हालांकि मामले में पुलिस ने आरोपीपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की जांच की जा रही है। इससे पहले नागपुर में मेयर संदीप जोशी पर हमला किया गया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे।
Mumbai: Shiv Sena leader Shekhar Jadhav shot at by an unknown miscreant in Vikhroli, early morning today. He has been admitted to a nearby hospital. Accused arrested. Investigation is underway. #Maharashtra
— ANI (@ANI) December 19, 2019
राहगीरों ने हमलावर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवसेना पदाधिकारी शेखर जाधव को हाथ में गोली लगी है और उन्हें क्षेत्र के गोदरेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों ने हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
Leave a Reply