करवाचौथ के लिए सज गए मथुरा के सराफा बाजार

jewellery shop

गोल्ड में लाइटवेट ज्वेलरी और डायमंड में प्रेशर कट का ट्रेंड जीएसटी पर 50% और मेकिंग चार्ज में भी डिस्काउंट

यूनिक समय, मथुरा   सुहागिनों के त्योहार करवाचौथ के लिए बाजार सज गए हैं। त्योहार की खरीदारी की रौनक छाने लगी है। महिलाओं में साड़ी खरीदने का क्रेज है तो पुरुष अपने जीवन साथी को सरप्राइज गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे हैं।
करवाचौथ का त्योहार नजदीक है। महिलाओं की खरीददारी जोरों पर है। सजना के लिए सजने का उतावलापन साफ नजर आ रहा है। बाजार का ट्रेंड भी कुछ बदला-बदला सा है। साड़ियों के शोरूम संचालक ने बताया कि इस बार महिलाएं भारी साड़ी (वर्क, बनारसी) की मांग नहीं कर रही हैं। लाइटवेट की साड़ियों का क्रेज है। इसमें शिफॉन का कपड़ा पहली पसंद बना है। इसके साथ ही रंगों में लाल, क्रीम कलर ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
इधर पुरुष भी इस त्योहार को यादगार बनाने में लगे है। महिलाओं की पहली पसंद आभूषण होता है। इसके चलते डायमंड ज्वेलरी के सेट, रिंग की खरीददारी की जा रही है। इसके साथ ही सरप्राइज गिफ्ट के लिए ड्रेस, शृंगार का सामान और पत्नी की पसंद के आयटमों की खरीददारी की जा रही है।
कुंदन में चिक पट्टी सेट है खास
ज्वैलरी शोरूम के संचालक ने बताया कि इस बार लाइटवेट ज्वेलरी, हैवी कुंदन, सौंदर्य ज्वेलरी, प्रेशर-कट डायमंड ज्वेलरी, इटेलियन, टर्किश, एंटीक, ट्रेडीशनल, डायमंड, कुंदन, पोलकी, पर्ल और टेंपल ज्वेलरी खास है। डायमंड में प्रेशर कट डायमंड ज्वेलरी और सोलिटियर लुक को खास पसंद किया जा रहा है। प्रेशर सेटिंग में डायमंड्स को बेस पर प्रेशर देकर फिट किया जाता है। कस्टमर के लिए डायमंड्स में 20% की छूट दी है। न्यूनतम मेकिंग चार्जेस लिए जाते हैं। गोल्ड रेट पर 1500 रुपए ऑफ हैं।

18 कैरेट ज्वेलरी में डिजाइंस

लोग हैवी ज्वेलरी लेने के बजाय लाइटवेट ज्वेलरी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। लाइटवेट कलेक्शन की डिमांड ज्यादा है। इसमें 18 कैरेट में गोल्ड ज्वेलरी का स्पेशल कलेक्शन आया है। करवाचौथ पर ज्वेलरी पर जीएसटी में 50% छूट दे रहे हैं।

मंगलसूत्र की स्पेशल रेंज

एक ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि इस बार करवाचौथ के लिए इटेलियन स्टाइल में मंगलसूत्र की स्पेशल रेंज आई है। इसमें 4 से 5 ग्राम में मंगलसूत्र उपलब्ध हैं। गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 30 % और डायमंड वैल्यू पर 15% की छूट दी जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*