हवाई जहाज में चढ़ने से रोका तो यात्री ने बांटे गुलाब जामुन

airplane

स्टाफ ने फ्लाइट में ले जाने से किया मना, युवक ने डंप करने के बजाय बांटी मिठाई

थाईलेंड के फुकेट एयरपोर्ट पर भारतीय यात्री को गुलाब जामुन ले जाने से रोक दिया गया। यात्री ने गुलाब जामुन के टिन को डस्टबीन में डालने के बजाय स्टाफ के सामने खोल दिया और उनसे गुलाब जामुन खाने का आग्रह किया। मिठाई खाकर हर कोई खुश नजर आया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि यात्री स्टाफ को गुलाब जामुन खिला रहा है। पहले मेल स्टाफ टिन में से गुलाब जामुन निकाल कर खाता है। फिर महिला स्टाफ की ओर डब्बा किया जाता है, हालांकि वह पहले थोड़ा सोचती है, बाद में गुलाब जामुन निकाल कर खा लेती है।

यात्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो

मामला थाईलैंड के फुकेत एयरपोर्ट का है, जब भारतीय यात्री हिमांशु देवगन को स्टाफ ने सामान में गुलाब जामुन के डिब्बे को ले जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद हिमांशु ने इसे फेंकने के बजाय सभी को गुलाब जामुन बांटने का निर्णय लिया। हिमांशु ने खुद इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। कैप्शन में लिखा कि जब एयरपोर्ट सिक्यॉरिटी चेक के दौरान स्टाफ ने गुलाब जामुन नहीं ले जाने दिए तो हमने तय किया कि अपनी खुशी स्टाफ के साथ बांटी जाए।

वीडियो को 11 लाख से ज्यादा बार देखा गया

24 सितंबर को पोस्ट किए गए इंस्टाग्राम वीडियो को अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 61,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- गुलाब जामुन को सामान के साथ नहीं लेकर जाने की मीठी सजा। दूसरे यूजर ने कहा- कचरे में डालने के बजाय अच्छा उपयोग किया गया। अन्य यूजर ने लिखा- भाई के पास बोतलें मिलती भाई तो महफिल बैठा देता।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*