गंगोह। एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों के साथ भाजपा कार्यालय में घुस कर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता के साथ जमकर मारपीट की। इसमें उनका एक एक हाथ टूट गया। आरोप है कि हमलावरों ने पार्टी का झंडा तक जला दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का उपचार सीएचसी में कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। उनकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
गांव लखनौती निवासी भाजपा नेता एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विधानसभा क्षेत्र प्रमुख सलमान जैदी ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार की शाम वह अपने कार्यालय पर बैठा हुआ था। इसी दौरान हथियारों से लैस गांव के ही तीन लोग उसके कार्यालय में घुस आए और गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि वह उसे यहां भाजपा कार्यालय नहीं खोलने देंगे। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार व लाठी डंडों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसमें उनका एक हाथ और एक दांत भी टूट गया। आरोप यह भी है कि उन लोगों ने कार्यालय पर लगा भाजपा का झंडा जला दिया और तोड़फोड़ भी की। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने उसे आरोपियों के चंगुल से बचाया। पीड़ित ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने आरोपियों सलीम व उसके पुत्रों जावेद, शावेज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
Leave a Reply