श्रीलंका के बाद केरल के इस कॉलेज में बुर्के पर लगा बैन, विरोध शुरू

नई दिल्ली। केरल के एक कॉलेज ने सर्कुलर जारी करके कहा है कि छात्राएं बुर्का पहनकर स्‍कूल नहीं आएं। केरल के मल्लपुरम में चलाए जा रहे इस अल्पसंख्यक कॉलेज में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

यह कॉलेज मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी की ओर से संचालित किया जाता है। लोकसभा चुनावों के बीच इस प्रतिबंध पर सियासी घमासान भी तय माना जा रहा है।केरल के कुछ स्थानीय संगठनों ने इस फैसले की आलोचना भी की है।

दरअसल, श्रीलंका में आतंकी हमले के बाद वहां की सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर बुर्के तथा चेहरा ढकने वाले सभी तरह के कपड़ों पर बैन लगा दिया है। इसके बाद यह मुद्दा भारत में भी गरमाने लगा। वहीं इस मुद्दे पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शिवसेना पर जमकर हमला किया। ओवैसी ने कहा कि यह हमारे संविधान में फंडामेंटल राइट है। आप यह हिंदुत्व सब पर नहीं लागू कर सकते।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*