व्यापारियों ने लगाये वसूली के आरोप, दी आंदोलन की धमकी
मथुरा। नगर में चल रहे पॉलिथीन अभियान को लेकर नगर निगम की टीम और व्यापारी आपस में भिड़ गये। दोनों पक्षों ने एक दूसरे में आरोप लगाते हुए एक दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं। आज भी पालीथिन हटाओ अभियान के तहत मंडी चौराहे पर सहायक नगर आयुक्त और व्यापारियों के बीच हुई अभद्रता खिंचतान हो गईंं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। एक तरफ सहायक नगर आयुक्त ने बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोगो पर सरकारी कार्य मे बाधा मारपीट अभद्रता का आरोप लगाया है तो वहीं व्यापारियों ने पॉलीथिन अभियान को अवैध वसूली का एक जरिया बताया है।
मिली जानकारी के तहत हाईवे थाना क्षेत्र स्थित मंडी चौराहे पर पॉलीथिन हटायो अभियान के सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल अपनी टीम के साथ पहुंचे। नगर निगम की टीम काफी देर से एक मिठाई विक्रेता पर नजर रखे हुई थी। काफी देर देखने के बाद नगर निगम की टीम ने मिठाई विक्रेता के यहाँ छापामार कार्यवाही की । यह कार्यवाही स्थानीय व्यापारियों को पसंद नहीं आई। व्यापारियों ने छापा मारने आई नगर निगम की टीम को घेर लिया। मंडी चौराहे पर काफी हो हल्ला होने लगा। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए और टीम के साथ मारपीट अभद्रता करने लगे। काफी देर तक नोकझोंक आरोप प्रत्यारोप के बाद पॉलिथीन चालान को लेकर व्यापारी नेता संतोष चौधरी व प्रदीप चाहर ने बताया कि प्रशासन पॉलीथिन अभियान की आड़ में अवैध वसूली करने में जुटा हुआ है । आज जब निगम के अधिकारी रुपये अधिक वसूल रहे थे और पर्ची कम की दे रहे थे। तब व्यापारियों ने इसका विरोध किया। यह लोग अभद्रता और मारपीट के आरोप लगाने लगे। व्यापारी नेताओं ने प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अधिकारी छोटे व्यापारियों पर कार्यवाही कर वाह वाही लूटना चाहते हैं जो पॉलीथिन बना रहे है या फिर शहर के थोक व्यापारी हैं। उन पर क्यों कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं। व्यापारी नेताओ ने आरोप लगाया कि अधिकारी वहाँ से मोटी रकम ले लेते है और कार्यवाही के नाम पर छोटे ठेल धकेल और छोटे मोटे व्यापारियों पर कार्यवाही कर सरकार की आंख में धूल झोंक रहे है । व्यापारी और नगर निगम टीम के विवाद की सूचना पाकर मौके पर मंडी चौकी प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इससे मंडी चौराहे पर ही काफी देर तक वाहनों की लम्बी कतारें लग गई जाम की स्थिति बन गई । थाना पहुँचने पर व्यापारी और नगर निगम के अधिकारियों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी। विवाद की सूचना पर व्यापारी नेता थाने पहुँच गए और सहायक नगर आयुक्त से बातचीत करने लगे लेकिन काफी देर तक चले ड्रामा के बाद भी सहायक नगर आयुक्त नहीं माने तो व्यापारियों ने अपनी एफआईआर थाना हाईवे में दर्ज कराई। व्यापारियों न े जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि गुरुवार कल सुबह बाजार बंद रखकर नगर निगम की कार्यवाही का विरोध करेंगे।सुबह व्यापारी अध्यक्ष व्यापारी उत्पीड़न को लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौपेंगे।
Leave a Reply