कनाडा : खूनी ड्राइवर को गोली मार सकता था पुलिस वाला, लेकिन उसके इस कदम की हो

कनाडा। खूनी ड्राइवर को गोली मार सकता था पुलिस वाला, लेकिन उसके इस कदम की हो रही वाहवाही! पुलिस वाले ने हमलावर पर नहीं चलाई गोली |तस्वीर साभार: Instagram टोरंटो : कनाडा के टोरंटो शहर में लोगों की भीड़ को वैन का शिकार बनाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस खूनी शख्स को गिरफ्तार करने वाला एक पुलिसकर्मी सुर्खियां अचानक चर्चा में आ गया है। इस पुलिसकर्मी को उसके धैर्य और बहादुरी के लिए सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिल रही है। उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल जब फुटपाथ पर वैन दौड़ाने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आगे बढ़ी तो उस शख्स ने बंदूक जैसी दिखने वाली कोई चीज पुलिस की तरफ तान दी। वह इस तरह वर्ताव करने लगा मानो गोली चलाने वाला हो। इस बीच उस वैन चालक का सामना एक पुलिसकर्मी कर रहा था। हमलावर की आक्रामकता को देखकर पुलिसकर्मी ने अपना धैर्य नहीं खोया और उसे गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ता रहा। इस दौरान पुलिस कर्मचारी के पास भी हथियार था वह चाहता तो हमलावर पर गोली चला सकता था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। जब पुलिसकर्मी हमलावर की ओर बढ़ा तो वह चिल्लाने लगा कि ‘मुझे मार दो’ इसके जबाब में पुलिस वाले ने कहा ‘नीचे झुक जाओ’। वह फिर चिल्लाया कि मेरे पास बंदूक है तो पुलिसकर्मी ने कहा ‘मुझे कोई परवाह नहीं’। इसके बाद बहादुर पुलिस कर्मचारी ने हमलावर को हिरासत में ले लिया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*