खड़ी कार में टक्कर मारते हुए बाइक को लिया चपेट में
सुरीर(मथुरा)। शनिवार को सुरीर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुरीर कस्बे के मैन चौराहे पर मांट की तरफ से आ रहे आयशर कैंटर के ब्रेक फेल हो जाने से बेकाबू हो जाने से हड़कंप मच गया। कैंटर ने अनियंत्रित होकर आगे खड़ी कार में टक्कर मारते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान गनीमत रही कि कार में सवार एक पुलिस का सिपाही बाल बाल बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के गुलावती निवासी राशिद आयशर कैंटर को लेकर मांट से नौहझील की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह कैंटर को लेकर दौरान सुरीर कस्बे के मेन चौराहे पर पहुंचा तो आयशर कैंटर के ब्रेक फेल हो गए। राशिद कुछ समझ पाता इससे पहले ही कैंटर ने एक पुलिसकर्मी की कार में टक्कर मारते हुए साइड में खड़ी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि कार में सवार सिपाही अनिल बाल बाल बच गया वहीं बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर दी।
Leave a Reply