मथुरा। रविवार दोपहर यमुना एक्सप्रेसवे पर थाना मांट के बाजना अंडरपास के समीप आंधेरगढ़ी रोड पर चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते कार में सवार लोग शीशा तोड़कर कार से बाहर आ गए। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब तक कार जलकर खाक हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आंधेरगढ़ी निवासी आनंद और सुभाष नोएडा सेक्टर 110 स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हैं। रविवार को छुट्टी होने के कारण वे अपने परिवार से मिलने कार से यमुना एक्सप्रेस वे पर होते हुए अपने गांव जा रहे थे। जैसे की उनकी कार बाजना अंडरपास आंधेरगढ़ी रोड पर पहुंची तभी कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। कार में आग देख कार में सवार आनंद और सुभाष ने खिड़की खोलने का प्रयास किया। मगर कार में सेंटर लॉक होने के कारण कार की खिड़कियां लॉक हो गई। तभी आनंद ने कार में रखे प्लास से शीशा तोड़कर अपने और अपने भाई की जान बचाई।
Leave a Reply