वाराणसी में बस का इंतजार कर रहे परिवार को कार ने मारी टक्कर, मासूम की मौत 7 घायल

घटना नेशनल हाईवे पर हुई। रेलिंग के किनारे बस का इंतजार कर रहे परिवार को तेज रफ्तार कार सवार टक्कर मारते हुए निकल गया। वह फोन पर बात कर रहा था। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि परिवार के सात लोग घायल हो गए।

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा में नेशनल हाईवे की रेलिंग के पास खड़े होकर रोडवेज की बस का इंतजार कर रहे एक परिवार के आठ लोगों को तेज रफ्तार कार टक्कर मारते हुए प्रयागराज की ओर निकल गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ठटरा निवासी टेंट व्यापारी अलाउद्दीन के बेटे अरमान का तिलक था। आयोजन के बाद अलाउद्दीन की बेटी तरन्नू प्रयागराज के मांडा जाने के लिए अपने पति अतहर, सास सबरूनिशा, तीन बच्चों तूंबा, तैमूर व तानिश (8) और बहन नेहा व भाई अरमान के साथ नेशनल हाईवे की रेलिंग के पास खड़ी होकर रोडवेज बस का इंतजार कर रही थी। कार की टक्कर से तानिश की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार का चालक मोबाइल से बात कर रहा था। सूचना पाकर मिर्जामुराद थाने की पुलिस पहुंची तो घंटे भर इंतजार के बाद भी सरकारी एंबुलेंस नहीं आई। पुलिस ने प्राइवेट एंबुलेंस बुलाकर घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रवाना किया।

लोगों का कहना था कि रोडवेज की बसें अंडरपास से नहीं गुजरती हैं। ऐसे में यात्रियों को नेशनल हाईवे की रेलिंग के पास खड़ा होना पड़ता है। रोडवेज बस का स्टॉपेज कछवा रोड पुल के पास होने के लिए परिवहन विभाग की ओर से आदेश है। बावजूद प्रयागराज और वाराणसी की ओर जाने वाले यात्रियों को रोडवेज बस से उतरकर सब्जी मंडी और मां शारदा मंदिर प्वाइंट से कछवा रोड बाजार के लिए 500 मीटर पैदल चलना पड़ता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*