यूनिक समय, मथुरा। निस्ट कंप्यूटर एजुकेशन मंडी रामदास व इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में छात्रवृत्ति परीक्षा व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परीक्षाफल चमेली देवी खंडेलवाल कन्या विद्यालय में घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा के उपरान्त कम से कम फीस या पूर्णत: नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स करने का मौका सभी बच्चों को दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के करीब 410 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसका परीक्षाफल व पुरस्कार वितरित किए गए। इसमें महक पटेल, भावना वर्मा, आयुषी शर्मा, सुंदर सिंह, पंकज यादव, सुरेंद्र सिंह को बिल्कुल नि: शुल्क कंप्यूटर कोर्स करवाया जाएगा। सुरजन, अनामिका को साथ ही साथ छात्रवृति भी प्रदान की जाएगी।
केंद्र निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, छात्रवृति प्राप्त कर कोर्स करने वालों को नि: शुल्क किट बैग, नोटबुक, लाइफ टाइम नि:शुल्क सदस्यता पत्र जिससे वे सभी जीवन में कहीं भी कभी भी नि: शुल्क कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों का आई क्यू लेवल भी चैक किया गया जिसके उपरांत उन्हें प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू खंडेलवाल, नेहा आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply