भड़काऊ नारे: भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

कोझिकोड (केरल): देश भर में पिछले कुछ महीनों से नागरिकता विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों के साथ पेशेवर लोग भी शामिल हैं. विपक्षी पार्टियां जहां एक तरफ इस बिल के खिलाफ लगातार बयान दे रही हैं वहीं सातधारी पक्ष इस विधेयक के समर्थन में लगातार रैलियां और कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस मामले को लेकर राजनीति भी बहुत तेज हो चुकी है..
इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आयोजित एक रैली में भड़काऊ नारे लगाते हुए दिख रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि रैली सोमवार को पास के कुटियाडी में निकाली गई थी. वीडियो में कुछ भाजपा कार्यकर्ता, पार्टी के झंडे लेकर कथित रूप से भड़काऊ नारे लगाते नजर आ रहे हैं
पुलिस ने माकपा की युवा शाखा भारतीय लोकतांत्रिक युवा संघ (डीवाईएफआई) की एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से भड़काऊ बयान देने) में मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.’’.

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा- जम्मू-कश्मीर में लागू होंगे RTI कानून के सभी प्रावधान

गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि इस संबंध में जल्दी ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी और अन्य केन्द्र शासित प्रदेशों में भी ऐसा ही होगा.

केन्द्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि नवगठित केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के सभी प्रावधान पूरी तरह लागू होंगे. उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रशासन के तहत जम्मू-कश्मीर में दिए गए RTI आवेदन जल्द ही केन्द्रीय सूचना आयोग के अधिकार क्षेत्र में आ जाएंगे.

गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि इस संबंध में जल्दी ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी और अन्य केन्द्र शासित प्रदेशों में भी ऐसा ही होगा. जम्मू-कश्मीर में आरटीआई कानून लागू करने में जटिलता के संबंध में मीडिया में आई कुछ खबरों को खारिज करते हुए सिंह ने कहा कि RTI कानून के सभी प्रावधान इस नवगठित केन्द्र शासित प्रदेश में लागू होंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*