जम्मू—कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई का छापा!

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों सहित 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये छापेमारी किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट अनुबंध देने से जुड़े कथित भ्रष्टाचार की जांच के तहत की गई है। जम्मू कश्मीर, बिहार, गोवा समेत मेघालय के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक के घर CBI का छापा किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले की वजह से मारा है। किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक एक प्रोजेक्ट है, जिसे साल 2019 में किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर प्रस्तावित किया गया था। उस दौरान 2200 करोड़ रुपये के सिविल वर्क का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक सत्यपाल मलिक पर आरोप लगाया गया था कि उनको साल 2019 में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहते हुए किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े फाइल को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की पेशकेश घूस के तौर पर की गई थी। उस वक्त जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश नहीं हुआ था. इसका मतलब ये है कि ये वाक्या 5 अगस्त 2019 तक आर्टिकल 370 के हटने से पहले का है।

बता दें कि सत्यपाल मलिक 23 अगस्त 2018 से लेकर 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे। वहीं CBI ने किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले को लेकर बीते महीने भी दिल्ली समेत जम्मू कश्मीर में लगभग 8 जगहों पर छापा मारा था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*