नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के नतीजों को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। बोर्ड आज अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नतीजे जारी करने जा रहा हैै। बोर्ड की ओर से अधिकारिक सूचना जारी की गई है।
इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि CBSE क्लास 10 के परिणाम सोमवार 6 मई को जारी हो सकते हैं। लेकिन CBSE पब्लिक रिलेशन ऑफिसर रमा शर्मा ने बताया था कि ये कयास हैं और इसमें कोई सत्यता नहीं है। सीबीएसई नतीजे जारी करने से पहले स्कूलों और छात्रों को जानकारी जरूर देगा।
सीबीएसई कक्षा 12वीं की तरह ही 10वीं के नतीजे भी अचानक जारी किए जा रहे हैं। सीबीएसई ने न्यूज18 इंडिया को बताया कि 10वीं के नतीजे आज दोपहर 3 बजे जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड इसके लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगा।
सेंट्रल बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी करेगा. बता दें कि इससे पहले यह संभावनाएं जताई जा रही थीं कि सीबीएसई मई के तीसरे हफ्ते में 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करेगा. लेकिन सीबीएसई ने सभी को हैरान करते हुए कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा अचानक ही कर दी. CBSE Class 12 results गुरुवार 2 मई को घोषित किया गया था।
CBSE Class 10 results 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर जाकर ‘Class 10 Result 2019’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और एडमिट कार्ड में दिए गए अन्य विवरण एंटर करें. इसके बाद ‘Submit’ बटन प्रेस करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
CBSE ने 2 फरवरी से 29 मार्च तक 27 लाख छात्रों के लिए 10वीं बोर्ड एग्जाम आयोजित किए थे. साल 2018 में कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्टर करने वाले छात्रों में से 86.70% ने एग्जाम क्वालिफाई किया है।
Leave a Reply