CBSE Result 2020: CBSE 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, cbseresults.nic.in पर करें चेक

CBSE Result 2020
CBSE Result 2020

CBSE 10th, 12th Result Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल साईट पर चेक कर सकेंगें.

दिल्ली सरकार: सभी विश्वविद्यालयो की परीक्षा रद्द, इस तरह होंगे पास

सीबीएसई बोर्ड ने 25 जून को सुप्रीम कोर्ट को 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को कैंसिल करने की बात कही थी तो यह भी कहा था कि वह इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार करके 15 जुलाई 2020 तक जारी करेगा. हालांकि, सीबीएसई ने रिजल्ट घोषित करने को लेकर अभी तक कोई विशेष तारीख की घोषणा नहीं की है. लेकिन सीबीएसई द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दी गई सूचना के आधार पर यह सहज ही उम्मीद की जा सकती है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही इसी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.  

विश्वविद्यालय और कॉलेज परीक्षा: यूजी और पीजी की सभी परीक्षाएं रद्द, जानिए

वहीं सूत्रों की मानें तो CBSE के अधिकारियों के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों के लिए स्टूडेंट्स को अब बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करने पड़ेगा. अगर किसी तरह की समस्या नहीं आती है तो बोर्ड 15 जुलाई तक हर हाल में दोनों कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर देगा.

यहां चेक करें सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड द्वारा रिजल्ट एक बार घोषित किए जाने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. चूंकि दोनों कक्षाओं के रिजल्ट समान  वेबसाइट पर ही जारी किये जायेंगें. इस लिए सभी स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगें. सभी स्टूडेंट्स अब अपने रोलनंबर अपने पास रखलें ताकि रिजल्ट जारी होते ही रिजल्ट चेक किया जा सके.

यूपी सरकार ने स्कूलों की फीस को लेकर जारी किए निर्देश

क्या इस बार जारी होगी मेरिट लिस्ट?

CISCE बोर्ड की तरह सीबीएसई भी इस बार स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी ना करने पर भी विचार कर रहा है. बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, सीबीएसई ने अभी तक दोनों क्लासों के लिए स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी करने पर फैसला नहीं लिया है. दरअसल, इस बार कोरोना वायरस कोविड- 19 की महामारी के चलते पूरी परीक्षा नहीं हो पाई जिसके कारण स्टूडेंट्स का रिजल्ट इवैल्युवेशन विधि से तैयार किया गया है. ऐसे में स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी करने का कोई सेंस नहीं बनता.

ऐसे मिलेगी CBSE 10वीं और 12वीं पास की डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी करने के बाद अपने स्टूडेंट्स को एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी के साथ ही डिजिटल भी देता है. डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स digilocker.gov.in से जाकर स्टूडेंट्स ले सकते हैं. डिजिलॉकर के अकाउंट क्रेडेशियल बोर्ड स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर भेजेगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*