सीबीएसई: 12वीं टॉपर हंसिका शुक्ला ने 500 में से लाए 499 नंबर, जानें कहा कटा 1 नंबर

नई दिल्ली। सीबीएसई 12वीं का परिणाम आ गया है। रिजल्ट आज 2 मई को जारी कर दिया गया है। आप अपना परिणाम सीबीएसई के अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। 2018 में गूगल ने भी रिजल्ट दिखाया था। इस साल CBSE बोर्ड में कुल 31 लाख बच्चों ने एग्जाम दिए हैं। इसमें 18.1 लाख लड़के और 12.9 लाख लड़कियां शामिल हैं। आपको बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 31 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। पिछले साल 2018 में सीबीएसई ने Class 10th का रिजल्ट 29 मई 2018 और Class 12th का रिजल्ट 26 मई 2018 को जारी किया गया था।

CBSE में इस बार डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर के एस. डी. पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा शामिल हैं। दोनों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। हंसिका के नंबर्स की बात करें तो उनका एक नंबर सिर्फ अंग्रेजी में कटा है। बाकी राजनीतिक विज्ञान, हिस्ट्री, मनोविज्ञान और म्यूजिक में उनके पूरे 100-100 नंबर हैं। तीन लड़कियां संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इसमें गौरांगी चावला (ऋषिकेश), ऐश्वर्या (रायबरेली) और भव्या (जिंद, हरियाणा) शामिल हैं। तीनों के 500 में से 498 नंबर आए हैं।

हंसिका शुक्ला के पिता साकेत कुमार शुक्ला राज्यसभा में डेप्युटी सेक्रटरी हैं। जबकि उनकी मां मीना शुक्ला वीएमएलजी (डिग्री कॉलेज) में शिक्षिका हैं। हंसिका का सपना है कि वह IAS बनकर उन बच्चों को पढ़ा कर सफल बना पाएं जो धन के अभाव में पढ़ नहीं पाते। हंसिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर और माता-पिता को दिया है। हंसिका का कहना है कि वो आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से करना चाहती हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*