अमृतसर। अब लंगर के खाने पर GST नहीं लगेगा। केंद्र सरकार ने लंगर पर लगने वाले GST को वापस लेने का फैसला किया है। आपको बता दें कि GST लंगर पर भी लग रहा था। गौरतलब है कि जिस दिन से GST लागू हुआ है उस समय से ही सिख समुदाय के लोग लंगर से GST हटाने की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसको लेकर विशेष आग्रह किया था। हरसिमरत ने तो कह दिया था कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह सरकार से अलग भी हो सकती हैं। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने प्रधानमंत्री मोदी से पत्र के जरिये कहा है कि यह आस्था से जुड़ा मुद्दा है, किसी भी सूरत में इससे समझौता नहीं हो सकता। इसको लेकर हरसिमरत कौर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली से भी मिल चुकी हैं।
Leave a Reply