खेल संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। एलन क्रिकेट ने बेटियों में छिपी क्रिकेट की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए प्रतिभा के आधार पर दस बेटियों का चयन भी कर लिया गया है। इन महिला खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने के लिए राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों को लाने के प्रयास शुरू हो गए है।
एलन क्रिकेट द्वारा सलेमपुर रोड पर मथुरा की पहली टर्फ विकेट और उच्च स्तरीय अलंकार क्रिकेट ग्राउंड को पहले ही विकसित किया जा चुका है। शहर के बीच महोली रोड पर इनडोर क्रिकेट और स्पोर्टस क्लब खेल प्रेमियों के बीच में खासा लोकप्रिय हो रहा है। इस बीच एलन क्रिकेट की अभिनव पहल दिल को छू लेने वाली है।
चक दे इंडिया स्कॉलर शिप के लिए प्रतिभा के आधार पर दस महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिन्हें क्रिकेट की निशुल्क कोचिंग दिलाने के लिए इलीट क्रिकेट एकेडमी से अनुबंध हुआ है।
चक दे इंडिया स्कॉलरशिप की प्रमोटर वंदना अग्रवाल और नमिता राठी ने बताया कि कई बार धन के अभाव में प्रतिभाएं दम तोड़ देती है।
परिजन चाहकर भी अपनी बेटियों को क्रिकेट नहीं सिखा पाते है। ऐसी बेटियों के लिए ये स्कॉलरशिप मददगार साबित होगी।
उनका मकसद लड़कियों में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है। जल्द ही बेटियों को क्रिकेट का हुनर सिखाने के लिए देश की ओर से खेल रही आगरा की खिलाड़ी पूनम यादव, दीप्ति को भी लाने के प्रयास शुरू हो गए है। चयनित दस बेटियों को वंदना अग्रवाल, नमिता राठी निशुल्क किट प्रदान की गई। उन्होंने क्रिकेट खेलने की इच्छुक लड़कियों से कहा कि वो बेझिझक उनसे संपर्क कर सकती है ताकि धन का अभाव उनकी प्रतिभा के आड़े न आ सके।
एलन क्रिकेट की ओर से हैड कोच मौ. अफजल ने बताया कि सलेमपुर रोड स्थित अलंकार क्रिकेट ग्राउंड पर पहले ही राज्य स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध है। हमारा मकसद जिले क्रिकेट प्रतिभाओं को उनके मुकाम तक पहुंचाने का है। इस कार्य को शिद््दत के साथ अंजाम दिया जा रहा है।
Leave a Reply