नई दिल्ली। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) पर निशाना साधा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बस इंडियन आर्मी बची थी, उसे भी ‘मोदी-की-सेना’ बना दिया. बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर गाजियाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी ने भारतीय सेना के लिए ‘मोदी जी की सेना’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया था।
कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए कहा, “अब समझे योगी जी कि आर्मी आपके चुनाव के लिए है, देश की सुरक्षा के लिए नहीं? पहले सीबीआई को रबड़ का गुड्डा बनाया, आरबीआई की बाजू मरोड़ी, रॉ के भेद खोले, ज्यूडिशियरी को चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया. बस इंडियन आर्मी बची थी, उसे भी ‘मोदी-की-सेना’ बना दिया, वाह!”
गौरतलब है कि एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गाजियाबाद में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और ‘मोदी जी की सेना’ उन्हें सिर्फ गोली और गोला देती है.
नवजोत सिंह सिद्धू का ट्वीट
सिद्धू ने ये हमला चुनाव आयोगी की रिपोर्ट मांगने के बाद किया है. बता दें, सोमवार 1 अप्रैल को चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘मोदी जी की सेना’ वाले बयान पर गाजियाबाद के डीएम से रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की है.
Leave a Reply