ISRO ने किया ट्वीट: Chandrayaan-2 को 22 जुलाई रात 2 बजकर 43 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जुलाई 2019 को शाम 6 बजे से शुरू होंगे
नई दिल्ली। भारत का चांद पर जाने का दूसरा मिशन 15 जुलाई को तकनीकी दिक्कतों के कारण टाल दिया गया था। Chandrayaan-2 को अब 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी खुद इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने ट्विट कर दी है। वहीं, एक और ट्वीट भी किया है जिसमें Chandrayaan-2 लॉन्च के लिए रजिस्ट्रेशन 19 जुलाई यानी आज शाम 6 बजे से ओपन होने की जानकारी दी है। आपको बता दें कि इस बार आम जनता भी श्री हरिकोटा जाकर Chandrayaan-2 की लॉन्चिंग का हिस्सा बन सकती है। आपको बता दें कि Chandrayaan-2 को 22 जुलाई रात 2 बजकर 43 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा।
ISRO ने किया ट्वीट: ISRO ने ट्वीट में लिखा है कि सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC) श्रीहरिकोटा से GSLV MK-III-M1/ Chandrayaan-2 के प्रक्षेपण को देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जुलाई 2019 को शाम 6 बजे से शुरू होंगे। वहीं, ISRO की वेबसाइट पर लिखा है कि भारत के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होने वाले प्रक्षेपणों को देखने के लिए एक थीम पार्क बनाया गया है। इस पार्क में रॉकेट गार्डन, लॉन्च व्यू गैलरी और स्पेस म्यूजियम है। देखें ISRO का ट्वीट:
Online registration for witnessing the launch of #GSLVMkIII-M1/#Chandrayaan2 from viewer's gallery at Satish Dhawan Space Centre SHAR, Sriharikota will commence from 1800 hrs IST on July 19, 2019
Registration link: https://t.co/3CbfTbkaOp
— ISRO (@isro) July 18, 2019
Leave a Reply