चारधाम यात्रा 2019: केदारनाथ-हेमकुंड के लिए शुरू हो सकती हैं हेली सेवाएं

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब हेली सेवाओं के लिए डीजीसीए की टीम अब 14 को हेलीपैडों में सुरक्षा मानकों की पड़ताल करेगी। सोमवार को प्रस्तावित टीम का दौरा टल गया है। इसकी वजह डीजीसीए अधिकारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी होना बताया जा रहा हैं। ऐसे में केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए 15 मई से हेली सेवा प्रारंभ हो सकती हैं।

नौ मई को कपाट खुलने के बाद केदारनाथ धाम की यात्रा का आगाज हो चुका है। बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द हेली सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने तीन दिन के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी करके किराए की दरें निर्धारित कर दी हैं। प्रदेश सरकार ने हेली सेवा शुरू करने से पहले तकनीकी और सुरक्षा मानकों की अनुमति के लिए डीजीसीए को हेलीपैडों का निरीक्षण करने के लिए पत्र भेजा था।

इस पर डीजीसीए ने 13 मई को निरीक्षण करने की तारीख तय की थी, लेकिन अधिकारियों के चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण अब डीजीसीए की टीम 14 मई को हेलीपैडों पर जाकर सुरक्षा मानकों की पड़ताल करेगी। विशेषज्ञों की टीम सभी हेलीपैडों में उड़ान के मानकों के साथ ही हेलीकाप्टरों का तकनीकी जायजा भी लेगी। टीम ट्रायल के जरिए भी सुरक्षा मानकों को परखेगी।

पायलटों की फिटनेट और लाइसेंस भी होंगे चेक
डीजीसीए की टीम हेली सेवा संचालन करने वाली कंपनियों के पायलटों की फिटनेस और लाइसेंस भी चेक करेगी। वहीं, हेलीपैडों में सुरक्षा मानक, संचार सेवाएं, उड़ान के लिए हेलीकाप्टरों की तकनीक का निरीक्षण करेगी। इसमें केदारनाथ के लिए नौ और हेमकुंड साहिब के लिए एक हेलीपैड का निरीक्षण होगा। डीजीसीए प्रत्येक हेलीपैड से उड़ान का ट्रायल भी लेगी। डीजीसीए की अनुमति के बाद ही 15 मई से हेली सेवा शुरू होने की संभावना है।

डीजीसीए ने पहले 13 मई को हेलीपैडों का निरीक्षण करने का समय दिया था। कई अधिकारी चुनाव ड्यूटी में होने से अब डीजीसीए की टीम 14 मई को हेलीपैडों का निरीक्षण के लिए उत्तराखंड आएगी। एक दिन के भीतर ही निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 15 मई से केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की हेली सेवा प्रारंभ हो सकती हैं।
 – दिलीप जावलकर, सचिव एवं सीईओ, यूकाडा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*