शिकायत पर भरतपुर पुलिस अधिकारियों ने जेल खंगाली
मोबाइल फोन, सिम, चार्जर, सिम, ईयर फोन किए बरामद
यूनिक समय/ मथुरा। होली गेट के नामचीन ज्वैलर्स से चौथ वसूली और जान से मारने की धमकी का मामला ठंडा नहीं हुआ कि भरतपुर जेल में बंद मथुरा के एक युवक ने ज्वैलर्स से दस लाख रुपये की चौथ वसूल कर डाली। मामले की जानकारी प्रकाश में आने के बाद भरतपुर के सीओ सिटी सतीश शर्मा, सीओ ग्रामीण हरिराम मीणा एवं थाना सेवर के एसएचओ राजेश खटाना साइबर टीम के साथ सेंट्रल जेल पहुंचे। जानकार सूत्रों की मानें तो पुलिस अधिकारियो ने जेल अधीक्षक अशोक वर्मा को बताया कि जेल में बंद मथुरा का रहने वाला आरोपी मोबाइल प्रयोग कर गैग चला रहा है। इस सूचना के आधार पर जेल में तलाशी अभियान चलाया गया। जेल के अंदर मोबाइल फोन, एक चार्जर, दो सिम, तीन ईयर फोन आदि सामान बरामद किया गया। पुलिस ने सेवर थाने में धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अब उससे पूछताछ की जाएगी। भरतपुर पुलिस का कहना है कि मथुरा का रहने वाला युवक सात साल पहले सेवर में पड़ी डकैती के आरोप में बंद है।
Leave a Reply