
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। धोखा.. धोखा.. धोखा। सात फेरों के बंधन में बंधने का भरोसा देकर उसने उसको अपने झांसे में फंसा लिया। अब उसने उससे शादी के लिए दबाव बनाया तो जवाब सुनकर हैरान रह गयी। पैरो तले जमीन खिसक गई। युवक ने उसको जो जवाब दिया, वह था कि परिवार वालों ने चालीस लाख रुपये में रिश्ता तय कर दिया है। अब सब कुछ लुटा चुकी युवती के साथ बिलखने के सिवाय कुछ नहीं बचा था। युवती ने थाना रिफायनरी में मुकदमा लिखाकर धोखेबाज के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
थाने में तहरीर के आधार पर दर्ज किए गए मुकदमे के अनुसार वह दोनों शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा 12 तक साथ-साथ पढ़े। स्कूल से दोनों एक दूसरे को जानते थे। फिर दोनों ने अलग-अलग कालेज से पढ़ाई पूरी की। युवक मथुरा में अपने घर वालों के साथ सिटी केविल कनेक्शन (चैनल) में काम करता था तो वह (युवती) नोएडा में नौकरी करने चली गई। इस बीच दोनों का घर आना जाना बरकरार था। तहरीर में कहा गया है कि युवक ने उसको विश्वास में लेकर कहा कि तुम्हारी हमारी पुरानी जान पहचान है। इसलिए तुम मेरे साथ वैवाहिक संबंध में बंध जाओ। विश्वास भरी बातों में वह फंस गयी। आरोप लगाया कि विवाह का भरोसा दिए जाने के बाद उसने उसके साथ यौन संबंध स्थापित कर लिए। फिर वह कई यौन संबंध बनाता रहा। युवती ने कहा कि 23 नवंबर को उसने युवक से फोन पर बात की और कहा कि बहुत दिन हो गए शादी कब करोगे। जवाब मिला कि परिवार वालों ने चालीस लाख रुपये में उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया है।
सगाई हो चुकी है। इस जवाब को सुनकर सोचने लगी। वह और उसके परिवार वाले परेशान हो गए। ऐसी हालात में मन के अंदर यह आने लगा कि वह अपने जीवन का अंत कर ले तो ज्यादा अच्छा है। अब युवती ने थाना रिफाइनरी में तहरीर देकर धोखेबाज के खिलाफ मुकदमा लिखा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
Leave a Reply