लापरवाही : बरेली में पलायन लोगों पर किया केमिकल का छिड़काव, कार्रवाई के आदेश!

बरेली। दिल्ली नोएडा हरियाणा उत्तराखंड समेत कई राज्यो से बरेली पहुंचे सैकड़ो लोगों की ज़िंदगी के साथ नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीम ने खिलवाड़ करने का एक वीडियो सामेने आया है। लोगों को बस स्टैंड के भीतर सड़क एक साथ बैठाकर उनके ऊपर केमिकल का छिड़काव किया गया। इसके बाद कुछ लोगों और बच्चों ने आंखों में जलन की शिकायत भी की।

 

 

वीडियो वायरल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम बसों और सड़कों को सेनेटाइज करने वाले केमिकल का इस्तेमाल लोगों के ऊपर कर रहे हैं। बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड पर सभी लोगों को साथ बैठकर उनके ऊपर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड केमिकल का छिड़काव कर दिया गया. बता दें इस केमिकल का छिड़काव इंसानों के लिए नहीं है।

दरअसल रविवार को ही बरेली में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसके बाद आनन-फानन में ऐसी सभी जगहों को सेनेटाइज किया गया जो संक्रमित हो सकते हैं. जिस वजह से ट्रैफिक पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग की टीम ने सेटेलाइट बस स्टैंड पर केमिकल से धुलाई की. इस दौरान वहां देश भर से आये लोगों को सड़क पर बैठा दिया गया और कह दिया गया कि सभी लोग आंखे बंद कर लें. जिसके बाद सभी पर केमिकल से बारिश कर दी गई. इस दौरान कई लोगो की आंखों में भी सोडियम हाइड्रोक्लोराइड चला गया. जिससे लोगों की आंखों में जलन होने लगी.

इंसानों के लिए हानिकारक है केमिकल
बरेली में मजदूरों पर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के छिड़काव पर सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि जो सोडियम हाइड्रोक्लोराइड है यह मानव त्वचा के लिए हानिकारक है. यह किसी वस्तु पर ही छिड़का जाता है. लिहाजा यह बड़ी गंभीर चूक सामने आई है. प्रशासन के द्वारा जो पलायन कर के मजदूर बरेली आए थे उनको सैटेलाइट बस अड्डे पर बिठाकर उनको केमिकल से नहला दिया गया है. अब जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है. उधर, डीएम बरेली में इस प्रकरण में जांच शुरू करा दी है. इसकी जानकारी भी उन्होंने ट्विटर के जरिये दी है. डीएम ने लिखा है इस वीडियो की पड़ताल की गई।

डीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश
उधर, डीएम बरेली में इस प्रकरण में जांच शुरू करा दी है. इसकी जानकारी भी उन्होंने ट्विटर के जरिये दी है. डीएम ने लिखा है इस वीडियो की पड़ताल की गई प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है. बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सेनेटाइज करने के निर्देश थे. लेकिन अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया. संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*