मुख्यमंत्री ने अनुप्रिया पटेल की मांग पर दिए जांच के आदेश

तहसील क्षेत्र के गोविदपुर परसद गांव में ग्रामीणों पर दबंगों द्वारा किए गए मारपीट, घरों में आगजनी को लेकर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने सक्रियता दिखाई। अपना दल सांसद की मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रयागराज के कमिश्नर को जांच कराने के आदेश दिए हैं। अपना दल एस का प्रतिनिधि मंडल सप्ताह भर पहले पीड़ितों से मिला था। प्रतिनिधिमंडल को गोविदपुर परसद गांव के पीड़ित वर्मा परिवार के सदस्यों द्वारा बताया गया था कि स्थानीय पुलिस द्वारा उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। स्थानीय पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है। अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उच्च स्तरीय मजिस्ट्रियल जांच कराकर घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा घटना में दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पत्र को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त को जांच कराकर दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*