
यूनिक समय, लखनऊ/मथुरा। सीएम योगी आदित्यनाथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से 28 मई को वर्चुअल संवाद करेंगे । 26-27 मई को जिले में गांव की सरकार का गठन हो गया। डीएम के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों ने नियमानुसार ग्राम प्रधान और सदस्यों को शपथ दिला दी।
राया प्रतिनिधि के अनुसार विकास खण्ड अधिकारी प्रभात रंजन शर्मा ने 26 ग्राम पंचायतों में 13 ग्राम पंचायत के प्रधानों ने वर्चुअल पद और गोपनीयता की शपथ ली। 13 ग्राम पंचायतों के प्रधानों पर दो तिहाई बहुमत न होने पर 26 या 27 मई को शपथ दिलायी जाएगी। इस दौरान विधायक पूरन प्रकाश, एसडीएम महावन कृष्णानन्द तिवारी, सीओ क्षेत्राधिकारी महावन नीलेश मिश्र एवं प्रभारी निरीक्षक उत्तमचंद पटेल आदि उपस्थित थे। चौमुहां प्रतिनिधि के अनुसार एडीओ पंचायत विनोद कुमार असोल ने पंचायत सचिवों की मौजूदगी में 17 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को पहले चरण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शपथ ग्रहण कराई।
उन्होंने बताया कि चौमुहां ब्लॉक की 41 ग्राम पंचायतों में से 26 ग्राम पंचायतों का गठन हो गया है । 15 ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम होने के कारण उन पंचायतों का गठन नहीं हो सका है । पंचायत सचिव जुगेंद्र सिंह,ब्रजमोहन सिंह,हरवेंद्र सिंह,पवम कुमार,सुभाष चंद,तरुण वर्मा, विकास उपाध्याय,डीडी पाठक,प्रशांत कुमार ,तुलाराम कुशवाह ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के प्रधानों को वर्चुअल तरीके से शपथ ग्रहण कराई । कोसीकलां प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड नंदगांव के ग्राम पंचायत बरहाना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चुनाव अधिकारी अजय कुमार ने ग्राम प्रधान को शपथ दिलाई।
Leave a Reply