संवाददाता
मथुरा। यूपी सरकार के पंचायती राज विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को और मजबूत व टिकाऊ बनाने के लिए हॉट मिक्स प्लांट द्वारा सड़कें बनवाने का निर्णय लिया है।
इसी के चलते रविवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में करीब 2000 किलोमीटर लंबाई की सड़कों को 600 करोड़ रुपये की धनराशि से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का आॅनलाइन शुभारंभ किया। इस आॅनलाइन शुभारंभ कार्यक्रम में जिÞला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ममता चौधरी और उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार, जिला पंचायत सदस्य नरदेव चौधरी तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज फौजदार विशेष रूप से उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि इस बार ये नया प्रयोग, ग्रामीण विकास की दिशा में योगी आदित्यनाथ ने किया है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले में करीब 21 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण होगा। इसके लिए 10 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी।
Leave a Reply