प्रेरणोत्सव में बच्चों की प्रस्तुतियों ने मनमोहा

बलदेव (मथुरा)। ग्राम दघेंटा स्थित राजकीय हाई स्कूल दघेंटा में  आयोजित  प्रेरणोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा डॉ. मुकेश अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेंद्र सिंह एवं  विशिष्ट अतिथि राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव यादव ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के विभिन्न सदन महात्मा गांधी ,अंबेडकर  ,राधाकृष्णन  लक्ष्मीबाई सदन के विद्यार्थी एवं  स्काउट गाइड, रेड क्रॉस, मतदाता साक्षरता क्लब, ग्रीन क्लब,विज्ञान क्लब और स्टूडेंट पुलिस कैडेट द्वारा विद्यालय की बैंड टोली के साथ मार्च पास्ट से हुआ। विद्यार्थियों ने पीटी ,बंबू ड्रिल, साड़ी ड्रिल, हूला हूप ड्रिंल का प्रदर्शन किया।  छात्रों ने विभिन्न राज्यों का कालबेलिया, घूमर ,चिरमी, गरबा तथा महारास आदि  नृत्य पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश यादव द्वारा लिखित पुस्तक “सपने कर लो मुट्ठी में “का विमोचन किया।

इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ आगरा के जिला अध्यक्ष डा. वीडियो पाराशर, मथुरा जिला अध्यक्ष थान सिंह कुंतल, प्रधानाचार्य डॉक्टर कमल गौड ,डा, देव प्रकाश ,डॉ. विमल प्रकाश एवं श्यामवीर सिंह  आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*