द्रोणा चौधरी का जन्मदिन मनाने पहुंची मथुरा पुलिस, शहीद बबलू सिंह के बेटा है द्रोणा चौधरी

मथुरा। पुलिस ने एक बार फिर जनता दिल जीत लिया। वजह थी कि सेना मेडल से सम्मानित शहीद बबलू सिंह के बेटे का जन्मदिन। यह खबर मथुरा पुलिस को मिली तो जवान शहीद बबलू सिंह के बेटे का जन्मदिन मनाने उनके घर पहुंच गए। अचानक  पुलिस सायरन के साथ पहुंची।

सायरन की आवाज सुनकर सभी लोग घरों से बाहर निकल आए। सभी सोचने लगे कि क्या हो गया। पर जब उनको पता चला कि मथुरा पुलिस थाना हाइवे अंतर्गत शहीद के बेटे का जन्मदिन मनाने आई है तो सभी की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।  पुलिसकर्मी  शहीद सैनिक के बेटे के लिए केक, गिफ्ट और बैलून समेत भी अन्य सारा सामान लेकर आए।  इस मौके पर थाना हाइवे  इंस्पेक्टर अनुज कुमार मलिक एवं चौकी इंचार्ज प्रवीण तेवतिया समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*