लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब पार्टी की नजर आने वाले विधानसभा चुनावों पर है। गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। अमित शाह दिल्ली में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन कर रहे हैं।
बता दें कि साल के अंत में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में पार्टी कार्यालय पर एक बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस दौरान अमित शाह आने वाले विधानसभा चुनाव पर रणनीति बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं।
इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, हरियाणा प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य अनिल विज, समेत कई नेता मौजूद हैं।
Leave a Reply