ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति ने आयोजित किया कार्यक्रम
मथुरा। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति ने मथुरा में दिल दहलाने वाली घटना को अपने साहस से रोकने वाले साहसी दोनों अधिवक्ता गिरिराज सिंह सिसोदिया एडवोकेट, हाकिम सिंह एडवोकेट के साथ साहसी युवा पत्रकार आकाश चतुर्वेदी बैंकर का नागरिक अभिनंदन कृष्णा विहार मथुरा में समिति के कार्यालय पर आयोजित किया।
बतादें कि 25 सितम्बर की शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देने के साथ अराजकता फैलाने वाले शिवम चौधरी ने बीच सड़क मथुरा न्यायालय के सामने सड़क पर पहले तो अपनी कार को आग के हवाले कर दिया और बाद में अपने साथ लाई रिवाल्वर से 12 राउंड फायर किए जिससे जनता में डर और भय का माहौल व्याप्त हो गया। इस दौरान हर ओर लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। जहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे, लेकिन कोई भी व्यक्ति आगे बढ़कर उस सनकी युवक के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इसी भीड़ में से साहसी अधिवक्ता गिरिराज सिंह सिसोदिया व अधिवक्ता हाकिम सिंह ने साहस का परिचय देते हुए उस सनकी युवक को अपनी सूझबूझ से दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की कवरेज के दौरान युवा पत्रकार आकाश चतुर्वेदी बैंकर ने अपने साहस का परिचय देते हुए महिला को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।ऐसे साहसी अधिवक्ता व युवा पत्रकार को आज ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में दोनों साहसी अधिवक्ताओं वा युवा पत्रकार नागरिक अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा दोनों अधिवक्ताओं के साथ युवा पत्रकार ने अपने साहस के साथ अपनी सूझबूझ के कारण बड़ी घटना को टाल दिया यह हमारे मथुरा के लिए गौरव की बात है इसलिए आज दोनों अधिवक्ताओं के साथ युवा पत्रकार को अपनी समिति की तरफ से नागरिक अभिनंदन कर रहे हैं हमारे लिए बहुत बड़ी बात है बहुत कम लोग ऐसी स्थिति में अपने साहस का परिचय दे पाते हैं ऐसे व्यक्तियों से आज समाज जिंदा है। अधिवक्ता गिरिराज सिंह सिसोदिया के द्वारा इस नागरिक अभिनंदन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया हुए अपने कर्तव्य के लिए हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर रहने का वचन दिया। युवा पत्रकार आकाश चतुर्वेदी बैंकर ने कहा कि हम हर समय आईने के रूप में अपना काम करते हैं और जनता तक समाज में हो रही घटनाओं को समय-समय पर दिखाते हैं लेकिन सामने हो रही घटना को हम अपनी सूझबूझ से टाल भी सकते हैं। उस दिन उस घटना के समय मैंने उस महिला को इसलिए पकड़ा था कि वह भीड़ के अलावा साथ लाए हुए तीनों बच्चों को नुकसान पहुंचाने के साथ अपने आप को भी गोली मार सकती थी ।अधिवक्ता हाकिम सिंह ने कहा मेरा अपने सामने हो रही घटना को अपने सामने देख नहीं सकता इसीलिए मैंने तमाशा ना देखते हुए सीधे उस आदमी को दबोच लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे गोवर्धन के विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपनी और प्रदेश सरकार की तरफ से तीनों को बधाई देने के साथ अधिवक्ता गिर्राज सिंह सिसोदिया, युवा पत्रकार आकाश चतुर्वेदी बैंकर ,अधिवक्ता हाकिम सिंह फूल मालाएं पहनाने के साथ अभिनंदन पत्र देकर नागरिक अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में मथुरा नगर निगम के वार्ड नंबर 45 के क्षेत्रीय पार्षद तिलक चौधरी ने बधाई देते हैं सभी आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य महासचिव मनीष दयाल के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा महानगर अध्यक्ष हरी बाबू सम्राट, मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल, बृजेश शर्मा ,चंद्र मोहन दीक्षित सौदान सिंह कुंतल, मुन्नी लाल शर्मा, सौरभ, सतीश सिंह एडवोकेट, उमेश चंद्र गौड, नरेंद्र दीक्षित, दीपक वर्मा ,पवन गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply