नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की ओर एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए यात्रियों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि स्टेशन बिल्डिंग के फुट ओवर ब्रिज नंबर दो से सीधे एयरपोर्ट मेट्रो तक लिए स्काईवॉक बनने में जो अटकलें आ रही थी वो सभी दूर हो गई हैं। खबरों मुताबिक इस साल के अंत तक इसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि इस स्काई वॉक के बन जाने के बाद जिन यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो या मेट्रो स्टेशन जाना होगा उन्हें स्टेशन के फुटओवरब्रिज ने नीचे उतरने की जरूरत नहीं होगी। वे सीधे स्काई वॉक के जरिए ठीक सामने एयरपोर्ट मेट्रो तक पहुंच जाएंगे। इतना ही नहीं इस स्काईवॉक को बीच में तीन एस्केलेटरों के जरिए भी जोड़ा जाएगा जिससे लोगों को आने जाने में आसानी हो।
स्काईवॉक के करीब ही रेलवे की ओर से शौचालय बनाया जाएगा। ऐसे में यात्रियों के लिए शौचालय तक पहुंचना आसान होगा। इससे परिसर में सफाई में मदद मिलेगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस फुट ओवरब्रिज को बेहद खूबसूरत बनाए जाने की योजना है। इसका डिजाइन तय करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतियोगिता भी कराई जा रही है।
Leave a Reply